बारिश-आंधी और बिजली ने ली 40 से ज्यादा की जान; किसानों की भी कमर तोड़ी


अप्रैल यानि गर्मी का महीना। देश के ज्यादातर इलाकों में तापमान 40 डिग्री के आसपास। अप्रैल यानि चिलचिलाती धूप। अप्रैल यानि पानी की बूंद-बूंद को तरसते लोग। अप्रैल की बात होती है तो ऐसी ही कुछ तस्वीर उभरती है। अब एक बार अपनी खिड़की से बाहर झांकें और बताएं क्या ऐसा कुछ है। यहां से पता नहीं चल रहा तो मौसम के बारे में आ रही खबरें पढ़ें। पिछले कुछ दिनों में जिस तरह से मौसम ने करवट ली है वह चौंकाने वाला है। मंगलवार की ही बात करें तो सुबह कई इलाकों में बारिश और शाम को तेज आंधी के साथ फिर बारिश ने किसानों की कमर तोड़ दी है।


मौसम ने ली 40 से ज्यादा लोगों की जान
किसानों की समस्याओं की भी बात करेंगे। पहले जान लेते हैं शहरों का क्या हाल है। आंधी-तूफान ने देश के कई शहरों में कहर बरपाया है। देश के ज्यादातर शहरों में सिर्फ आंधी ही नहीं, बारिश के साथ-साथ ओले भी गिरे हैं। अकेले राजस्थान में ही आंधी-तूफान की वजह से 9 लोगों की जान चली गई। मध्य प्रदेश में भी मौसम से जुड़ी घटनाओं (बारिश, आंधी और बिजली गिरने) की वजह से 16 लोग काल के गाल में समा गए। गुजरात में 11 और महाराष्ट्र में भी मौसम की वजह से 12 लोगों की मौत की खबर है। पूरे देश की बात करें तो आंधी-तूफान के चलते 40 से ज्यादा लोगों की मौत हुई है। मौसम विभाग ने बुधवार को भी राजस्थान, मध्य प्रदेश और हिमाचल में आंधी-तूफान का अलर्ट जारी किया है।