इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 32वें मैच में किंग्स इलेवन पंजाब (KXIP) ने राजस्थान रॉयल्स (RR) को 12 रनों से हरा दिया। पंजाब की इस जीत के बाद पूरे खेमे में खुशी की लहर दौड़ गई, जिसके बाद कप्तान आर अश्विन भांगड़ा करते नजर आए। अश्विन के इस डांस वीडियो को पंजाब की टीम ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम (Instagram) अकाउंट पर पोस्ट किया है। इस वीडियो में अश्विन ढोल पर बैठकर भी डांस करते नजर आ रहे हैं। अश्विन ने इस मैच में बैट और बॉल दोनों से बेहतरीन परफॉर्मेंश दिया।