Lok Sabha Election 2019 के तहत सात चरणों में मतदान हो चुका है। रविवार शाम Exit Polls ने भावी सरकार की तस्वीर भी काफी हद तक साफ कर दी है। इस सबके बीच अब भी वो 50 सीटें बची हैं, जिनके बारे में हर कोई जानना चाहता है। फिर जाहे वह गुना से ज्योतिरादित्य सिंधिया की सीट हो या लखनऊ से गृहमंत्री राजनाथ की सीट। सर्वे एजेंसी 'जन की बात' ने यह Exit Poll किया है और प्रदीप भंडारी एक निजी चैनल के साथ इन सीटों पर विश्लेषण कर रहे हैं।
अखिलेश और आजम जीत सकते हैं चुनाव, अमेठी में कांटे की टक्कर